अन्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Monkeypox Alert : मंकीपॉक्स छोटे बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक, ICMR ने जारी की चेतावनी

कोरोना वायरस की तरह तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के संक्रमण को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने चेतावनी जारी की है। हेल्थ एजेंसी का कहना है कि इस बीमारी का छोटे बच्चों को अधिक खतरा है, जिसके चलते इसके लक्षणों पर नजर रखनी होगी। हालांकि अब तक भारत में मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन सरकार हाई अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें: MP में मंकीपॉक्स का खतरा! भोपाल-इंदौर में मॉनिटरिंग शुरू, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी

मंकीपॉक्स के लिए RT-PCR टेस्ट किट तैयार

यूरोप और अमेरिका में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि भारतीय प्राइवेट हेल्थ डिवाइस कंपनी ट्रिविट्रॉन​हेल्थकेयर ने मंकीपॉक्स की जांच के लिए एक RT-PCR टेस्ट किट तैयार कर ली है। ये किट 1 घंटे के अंदर नतीजे दे सकेगी। ICMR ने कहा है की ये वायरस बच्चों के लिए संवेदनशील। वहीं बच्चों में इसके लक्षण की बात करें तो इसके ज्यादातर लक्षण चेचक की तरह है। इस वायरस के फैलने पर शरीर में दाने निकल आते हैं और बुखार के लक्षण भी होते हैं।

समलैंगिक को WHO ने किया आगाह

समलैंगिक पुरुषों में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए WHO ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। हेल्थ एजेंसी का कहना है कि किसी इंसान में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर उससे स्किन-टु-स्किन, फेस-टु-फेस और सेक्शुअल कॉन्टैक्ट बिलकुल न करें। मरीज के थोड़ा भी करीब आने पर मास्क पहनें और हाथ धोएं। संक्रमित व्यक्ति के करीब आने से भी ये बीमारी फैल सकती है।

ये भी पढ़ें: Monkeypox Virus: कोरोना के बीच मंडराने लगा ‘मंकीपॉक्स’ का खतरा, अमेरिका में भी मिला केस; कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

ब्रिटेन में आइसोलेशन के निर्देश

ब्रिटेन की यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों और पालतू जानवरों से कम से कम 3 हफ्ते दूरी बनाने के लिए कहा है। गाइडलाइन के मुताबिक, जिन मरीजों के घर में चूहे और गिलहरी जैसे रोडेंट्स हैं, वो इन जानवरों को 21 दिन क्वारंटाइन रखेंगे। साथ ही जिन मरीजों के घर में कुत्ते और बिल्ली हैं, उन्हें भी जानवरों को आइसोलेशन में रखकर रेगुलर वेट चेकअप कराने होंगे। बता दें कि ये बीमारी जानवरों और इंसानों दोनों में फैल सकती है।

क्या हैं इसके लक्षण?

    • मंकी पॉक्स के शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। इनमें बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, कंपकंपी छूटना, थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं।
    • मंकीपॉक्स वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड 5 से 21 दिन तक का हो सकता है। इन्क्यूबेशन पीरियड का मतलब ये होता है कि संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखने में कितने दिन लगे।
    • मंकीपॉक्स शुरुआत में चिकनपॉक्स, खसरा या चेचक जैसा दिखता है।
    • बुखार होने के एक से तीन दिन बाद त्वचा पर इसका असर दिखना शुरू होता है। शरीर पर दाने निकल आते हैं। ये दाने घाव जैसे दिखते हैं और खुद सूखकर गिर जाते हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button