
मोबाइल के प्रति लोगों का प्रेम इस हद तक बढ़ गया कि एक नवविवाहिता ने फोन के लिए जहर खा लिया। महिला का कहना है कि मुझे मोबाइल नहीं दिया तो मैं ससुराल नहीं जाऊंगी। हालांकि नवविवाहिता की हालत फिलहाल ठीक है। ये अजीबोगरीब मामला मप्र के छतरपुर जिले का है।
ये भी पढ़ें: पूरी बोतल पीने के बाद भी नहीं हुआ नशा… तो शराबी ने गृह मंत्री से लगाई अर्जी, शराब में किया मिलावट का दावा
महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले के पहरापुरवा गांव की रहने वाली नवविवाहिता ममता पति(18) ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसे उसका पति और ससुराल वाले, परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए हैं। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।
शादी को नहीं हुआ एक साल
दरअसल, ममता कुशवाहा की शादी 13 मई 2021 को भगवती कुशवाहा के साथ शादी हुई थी। ममता ने बताया कि शादी को 1 साल भी नहीं हुआ है और अब पति मोबाइल नहीं देते। शादी के बाद मैं मायके से मोबाइल लेकर आई थी तो वह तोड़कर खराब कर दिया। रिपेयर भी नहीं हैं, वहीं खराब मोबाइल भी पति ने अपने पास ही रखा है।
पति करता है शक, मैं अपना दुखड़ा किसे बताऊंगी
ममता का कहना है कि पति उस पर शक करते हैं कि उसका किसी और से अफेयर है, वह किसी और से बात करती है। इसी वजह से उसके पति ने उसे मोबाइल देना और चलाना बंद करवा दिया है। ममता का कहना है कि वह अपने मोबाइल से भी मुझे बात नहीं करने देते। मैं अपने मायके और रिश्तेदारों से ही तो बात करती हूं किसी और से नहीं। मेरे पास मोबाइल नहीं रहेगा तो मैं अपना दुखड़ा और परेशानी किसे बताऊंगी।
मोबाइल के साथ ही ससुराल जाऊंगी
ममता ने बताया कि ससुराल में मेरे पति, सास, ससुर, ननद, देवर सबके पास मोबाइल हैं। सिर्फ मेरे पास नहीं है। ममता ने अपने ससुराल वालों दो टूक में कहा कि अब जब मुझे मोबाइल नहीं मिल जाता, तब तक मैं ससुराल नहीं जाऊंगी। अब तो जब मोबाइल मिल जाएगा तो ही ससुराल जाऊंगी।