
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। फिलहाल, दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। आज फैसला हो जाएगा कि वर्ल्ड नंबर-1 और विश्व चैंपियन में से कौन सी टीम मजबूत है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से आज जो भी जीतेगा, सीरीज का वो विजेता बनेगा।
जानें हेड टू हेड का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 10 मैच आए हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।
पिच का मिजाज
हैदराबाद में पिछले तीन सालों से कोई टी20 मुकाबला नहीं हुआ है। हालांकि, इससे पहले हुए टी20 मैचों में यहां अच्छे रन बने हैं। इस बार भी यहां खूब रन बनने के आसार हैं। पिच पर घास न के बराबर है ऐसे में गेंदबाजों को यहां रन रोक पाना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज… कई घायल; देखें VIDEO
कहां देख सकते हैं मुकाबला ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड।