अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

USA NEWS: डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, गोपनीय दस्तावेज अपने पास रखने का केस खारिज

इंटरनेशनल डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज अपने पास रखने से जुड़े अदालती मामले में एक बड़ी राहत मिली है। फ्लोरिडा के जज एलन कैनन ने इन मामलों को लेकर दायर की गई याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। ऐसे में इसे एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी जता रहे डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है।एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के हमले में बाल-बाल बच गए थे, जब उसके द्वारा चलाई गई गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी।

यह है अदालती मामला

फ्लोरिडा की एक अदालत में केस दर्ज कराया गया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप अपने निजी निवास पर गोपनीय दस्तावेज ले गए थे। बाद में जब एफबीआई की टीम उन गोपनीय दस्तावेजों को वापस लेने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के निजी आवास पर गई तो उन्होंने ये डॉक्यूमेंट वापस करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगा था। हालांकि विवाद को गहराते देख ट्रंप ने ये दस्तावेज सरकार को लौटा दिए थे।

ट्रंप के वकीलों की दलील से सहमत हुआ कोर्ट

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान ट्रंप के वकीलों ने अदालत में दावा किया कि अमेरिकी सरकार द्वारा इस केस में पैरवी के लिए जैक स्मिथ को विशेष वकील के तौर पर नियुक्त किया गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति गैर कानूनी है। ट्रंप के वकीलों ने दावा किया कि जैक स्मिथ को इस केस में अमेरिकी सरकार की तरफ से पैरवी का अधिकार ही नहीं था।  ट्रंप की तरफ से पेश की गई दलीलों से सहमत होने के बाद जज ने इस केस को खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़ें – डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका : सभी 34 मामलों में दोषी करार, सजा पर 11 जुलाई को होगी सुनवाई; अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

संबंधित खबरें...

Back to top button