
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया है। हश मनी मामले में दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय ज्यूरी ने उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप को क्या सजा मिलेगी, इस पर अब 11 जुलाई को सुनवाई होगी।
ट्रंप के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे। यह मामला 2016 का है, उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का। अमेरिकी इतिहास में पहली बार था, जब किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया।
ट्रंप पर क्या आरोप हैं ?
ट्रंप पर आरोप है कि, उन्होंने वयस्क फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 2006 में उनके बीच हुए यौन संबंध के बारे में सार्वजनिक रूप से बताने से चुप कराने के लिए किए गए कथित गुप्त धन भुगतान से संबंधित व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की। ट्रंप पर यह भी आरोप है कि 2016 के चुनाव से पहले उन्होंने चुप्पी साध ली।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि, ट्रंप ने आरोपों और डेनियल्स के साथ कोई संपर्क होने से इनकार किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि, अंतिम दलील देते हुए अभियोजक ने कहा कि यह साबित हो गया है कि ट्रंप ने चुनाव कानून का उल्लंघन करने, सहायता करने या छिपाने का प्रयास किया था। रिपोर्ट में अभियोजक के हवाले से कहा गया कि स्टीनग्लास ने कहा कि एक साजिश थी।
जनवरी 2018 में हुआ था खुलासा
जुलाई 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। तब डोनाल्ड ट्रंप एक रियल एस्टेट कारोबारी थे। उस समय पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स तब 27 साल की थीं और ट्रंप 60 साल के थे। इस मुलाकात का जिक्र स्टॉर्मी ने अपनी किताब ‘फुल डिस्क्लोजर’ में भी किया है। जब ट्रंप की उनसे मुलाकात हुई थी, तब उनकी तीसरी पत्नी मेलेनिया ने बेटे बैरन को जन्म दिया था। जिसे महज 4 महीने ही हुए थे। स्टॉर्मी को ट्रंप के बॉडीगार्ड्स ने एक नए स्टार के पेंटहाउस में डिनर के लिए बुलाया था। किताब में उन्होंने ट्रंप के साथ बने संबंधों का भी जिक्र किया था। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था।
आरोप हैं कि, ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। इस बात का खुलासा वाल स्ट्रीट जर्नल ने जनवरी 2018 में किया था। जिसके आधार पर ट्रंप के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने का फैसला किया गया। वे अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनपर आपराधिक मुकदमा चलाया गया।
मुकदमे में ‘धांधली’ हुई – ट्रंप
28 मई को अभियोजक की समापन बहस लगभग पांच घंटे तक चली। अभियोजक ने जूरी को बताया कि इस बात के बहुत सारे सबूत हैं कि यह भुगतान डेनियल्स को किया गया था। जूरी ने बुधवार (29 मई) को न्यायाधीश जुआन मर्चन के 12-सदस्यीय जूरी को निर्देश देने के बाद इस बात पर विचार-विमर्श शुरू किया कि ट्रंप को दोषी ठहराया जाए या नहीं। सुनवाई के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि मुकदमे में ‘धांधली’ हुई है।
ये भी पढ़ें- Hush Money Case : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव कानून के उल्लंघन में दोषी साबित