भोपालमध्य प्रदेश

CM Shivraj Cabinet Meeting : बुदनी और उज्जैन में खुलेंगे 2 नए मेडिकल कॉलेज, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अब सीहोर जिले के बुदनी और उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन और बुदनी में नवीन मेडिकल कॉलेज खोलने को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए बुदनी में 100 एमबीबीएस सीट के मेडिकल कॉलेज खोलने की सैद्धांतिक स्वीकृति और उज्जैन में 100 एमबीबीएस सीट के मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

राज्य सांख्यिकी आयोग का गठन होगा

प्रदेश में राज्य सांख्यिकी आयोग के गठन की स्वीकृति दी गई है। वहीं, जबलपुर में छिता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई। गुना के आरोन हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस के जवानों को 1-1 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति की गई।

23 नए ITI खुलेंगे

गृह मंत्री ने बताया कि शिक्षा, सिंचाई, रोजगार और किसानों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। उन्होंने बताया कि 23 ब्लॉक में नए ITI खोलने पर सहमति बनी है। 213 ब्लॉक में से 238 ITI संचालित हैं। इसमें प्रवेश क्षमता 44 हजार 552 है। 100 ब्लॉक ऐसे हैं, जहां सरकारी ITI संचालित नहीं है। 54 में निजी ITI संचालित है। 46 में दोनों तरह के ITI संचालित नहीं हैं। इसको लेकर 23 ब्लॉक में नए ITI खोलने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि बढ़ाई

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री का स्वेच्छानुदान और विधायक स्वेच्छानुदान के अलावा विधायक निधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान 200 करोड़ रुपए किया गया है। पिछले साल हुए खर्च की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 73 करोड़ 20 लाख रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विधायकों का स्वेच्छानुदान भी 15 लाख रुपए से बढ़कर 50 लाख रुपए किए जाने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही इसमें विधायक निधि भी 1 करोड़ 85 लाख रुपए से बढ़कर 2.5 करोड़ की गई है। कई विधायक सीएम से मांग कर रहे थे। पिछले बजट में राज्यपाल के अभिभाषण में इसका जिक्र हुआ और बाद में सीएम शिवराज ने वादा किया। इसलिए अब इसमें बढ़ोतरी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले 2016 में बढ़ोतरी की गई थी।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए राज्य सरकार ग्राम बरखेड़ा बोंदर में 15 एकड़ सरकारी जमीन मुफ्त में देगी। आज कैबिनेट में इसे मंजूरी मिल गई है। इसकी कीमत 31 करोड़ 57 लाख रुपए है।
  • छीता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना की पुर्नक्षित प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। 8 हजार 920 हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता की परियोजना है। इसके लिए 310.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
  • तेंदूपत्ता संग्राहक परिश्रमिकों की दर 2500 रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति मानक बोरा की गई है।
  • आगर जिले के गौ अभ्यारण सालारिया सुसरेन के संचालन गौधाम महातीर्थ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने सहमति बनी।
  • उद्योग संवर्धन नीति 2014 के अंतर्गत निवेश प्रोत्साहन योजना की प्रभावशीलता को नई योजना आने तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
  • ओंकारेश्वर सौर उर्जा पार्क योजना के तहत टेरिफ को अनुमोदित किया है।
  • मुरैना में रूरल टेक्नोलॉजी पार्क के लिए नवीन पदों के लिए मंजूरी दी गई है।
  • ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने से हुई हानि की 80 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार सरकार करेगी।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री ने मो.जुबैर और कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

संबंधित खबरें...

Back to top button