
बरेली। रायसेन जिले के बरेली से लगभग 20 किमी दूर स्थित ग्राम जामगढ़ में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक युवक ने अपने ही ससुराल में आकर साले की झोपड़ी में आग लगा दी। इसमें साले की 7 साल की बेटी की घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई। बच्चों को बचाने के प्रयास में मां-बाप भी झुलस गए।
पारिवारिक विवाद बना घटना की वजह
बरेली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जामगढ़ में तालाब के पास कुछ पारदी आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। यही के निवासी राजेश आदिवासी (30) की बहन लता का विवाह 6 -7 वर्ष पूर्व जिला नरसिंहगढ़ निवासी रामू राठौर से हुआ था। पारिवारिक अनबन के चलते पत्नी लता करीब 7 माह पूर्व अपने मायके में तीन बच्चों सहित आकर रहने लगी थी। 5-6 दिन पहले जब पति रामू राठौर अपनी पत्नी को लेने आया तो पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया। रामू राठौर भी पत्नी के चाचा के यहां रुक गया और आए दिन विवाद कर रहा था। इसी दौरान रविवार की रात 9:00 बजे जब राजेश अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था तभी जीजा रामू राठौर बाइक से आया और गाली गलौज करते हुए झोपड़ी में आग लगा दी।
#रायसेन : बरेली के जामगढ़ ग्राम में दिल दहला देने वाला हादसा, जीजा ने साले की झोपड़ी में आग लगाई, सात साल की मासूम बालिका की मौत,पत्नी को साथ न भेजने से नाराज था युवक, #पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें #VIDEO #Raisen #Crime #Fire @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ZrMFgUKSTe
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 26, 2024
आग की लपटों में घिरी सात साल की मासूम
झोपड़ी में आग इतनी तेजी से फैली कि पति-पत्नी मुश्किल अपने तीन बच्चों को ही बाहर निकाल पाए, परंतु चौथी बेटी 7 साल की अंजलि आग की लपटों में घिर गई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के खेतों से लोगों ने आकर उन्हें बचाया। तब तक आरोपी फरार हो गया। घटना की बरेली पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। डायल 100 ने आकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया एवं आरोपी की खोज शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में एसडीओपी सुरेश दामले, नगर निरीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुखदेव भालेकर ने तत्काल प्रधान आरक्षक नारायण भार्गव, आरक्षक गोविंद और मुकेश की टीम के साथ गांव में आरोपी की खोजबीन शुरू की और रविवार दोपहर 3:00 बजे आरोपी को ग्राम जामगढ़ से ही गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम जामगढ़ से घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बरेली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 436 307 एवं 302 के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया है। घटना के अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है।
– विजय कुमार त्रिपाठी, नगर निरीक्षक