
साउथ सुपरस्टार धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। धनुष ने इंस्टाग्राम पर लुक शेयर करते हुए लिखा, रिस्पेक्ट ही फ्रीडम है। इस पीरियड एक्शन फिल्म में धनुष के अपोजिट प्रियंका अरुल मोहन होंगी। पोस्टर में धनुष अपने हाथों में हैवी मशीन गन लिए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अरुण मथेश्वरन ने निर्देशित किया है।