जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Agar Malwa News : क्रिकेट खेलते समय अचानक हुआ बेहोश… 15 साल के लड़के की मौत, डॉक्टर बोले- कार्डियक अरेस्ट की आशंका

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में क्रिकेट खेलते समय एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वो बेहोश हो गया, साथ खेल रहे बच्चे उसे अस्पताल ले गए। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि, घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सुसनेर में सुबह करीब 9:30 बजे हुई। माखन पिता बने सिंह निवासी धतुरिया सुसनेर अपने दोस्तों के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल के पास क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, ग्राउंड पर ही उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।

कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत !

माखन का पोस्टमार्टम करने वाले पैनल में शामिल डॉक्टर अखिलेश बागी का कहना है कि मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

मामा के घर ही रहता था माखन

मृतक माखन बचपन से ही अपने मामा अक्षय के पास सुसनेर में श्रीराम धर्मशाला व पुराने थाने के पास रहता था। वह 11वीं क्लास में था। छुट्टी के दिन वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था।

खेलते समय हो रही मौत

उज्जैन में 8 साल की बच्ची की मौत

कुछ दिन पहले उज्जैन में दिल का दौरा पड़ने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और कुत्ते को देखकर घर की तरफ भागी। इसके बाद वो निढाल होकर गिर गई थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बैडमिंटन कोर्ट पर चीनी खिलाड़ी की मौत

2 जुलाई- 2024 को इंडोनेशिया में चल रही एशिया जूनियर चैंपियनशिप में चीन और जापान के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान चीनी खिलाड़ी कोर्ट पर गिर पड़ा, उसकी भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN T-20 : भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, ग्वालियर में हार्दिक-सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी

संबंधित खबरें...

Back to top button