
बेंगलुरु। सोमवार को एयरो इंडिया शो के दौरान एयर चीफ मार्शन एपी सिंह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पर भड़कते नजर आए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है, एचएएल को वायु सेना की चिंताएं दूर करनी चाहिए।
दरअसल चीफ मार्शल एपी सिंह छोटा फाइटर जेट तेजस की डिलीवरी में हुई देरी पर नाराज नजर आए। एचएएल के चेयरमैन डीके सुनील ने डिलीवरी में देरी का कारण तकनीकी समस्या बताई और जल्द ही डिलीवरी देने का आश्वासन दिया।
एचएएल आधिकारियों पर भड़के मार्शल
दरअसल वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो में शिरकत की थी। इस दौरान वह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर करते दिख रहे थे। जानकारी के अनुसार, एचएएल को 2024 से 2028 के बीच भारतीय वायुसेना के लिए 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करनी थी। कंपनी को भारतीय सेना के लिए 83 तेजस मार्क-1ए बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कंपनी को सोमवार के दिन डिलीवरी देनी थी पर किसी तकनीकि कारणों से डिलीवरी नहीं हो पाई जिस पर सेना प्रमुख भड़क गए।
एचएएल ने साफ की देरी की वजह
एचएएल के चेयरमैन डी के सुनील ने कहा कि इस देरी के लिए कंपनी और कंपनी की सुस्ती को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, पर देरी की वजह सिर्फ तकनीकि कारण है, जिन्हें अब सुलझा लिया गया है। इसे लेकर वायुसेना प्रमुख की चिंता स्वाभाविक है, जिस पर एचएएल ने बैठक भी की है। जल्द ही विमानों की डिलीवरी की जाएगी। चेयरमैन सुनील ने कहा कि साढ़े तीन साल में 83 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर पूरा हो जाएगा और 2031 तक सभी 180 एयरक्राफ्ट तैयार हो जाएंगे।
सिस्टम में बड़े बदलाव की जरुरत- सेना प्रमुख
वायु सेना प्रमुख एपी सिंह ने कहा कि आपको हमें विश्वास दिलाना होगा। मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं रहा, यह एक बहुत बुरी बात है। हर कोई कह रहा है कि हो जाएगा। इस रवैये को देखकर लगता है कि चीजें मिशन मोड में नहीं हैं। एचएएल हमारी खुद की कंपनी है, हम सभी ने वहां काम किया है। मुझसे वादा किया गया था कि फरवरी में डिलीवरी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि सिस्टम में बदलाव की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- फ्रांस दौरे के तीसरे दिन मार्सिले पहुंचे पीएम मोदी, वीर सावरकर को किया याद, भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
One Comment