
उज्जैन। क्राइम ब्रांच पुलिस में दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो से ज्यादा चरस जब्त की है। इनमें से एक आगरा की रहने वाली है जो चरस लेकर उज्जैन आई थी। पुलिस द्वारा महिलाओं के आपराधिक रिकॉर्ड पता किए जा रहे हैं।
उज्जैन में चरस की डिलीवरी देने आई थी महिला
उज्जैन पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को फिर क्राइम ब्रांच पुलिस ने खबर मिलने पर त्रिवेणी बिहार के समीप परी गार्डन के सामने से स्कूटर पर जा रही महिलाओं को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से दो किलो से अधिक चरस जब्त की है। इनमें से एक महिला आगरा की रहने वाली है जो चरस लेकर उज्जैन में डिलीवरी देने आई थी।
#उज्जैन : #क्राइम_ब्रांच_पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर 2 किलो से ज्यादा #चरस जब्त की है। #आगरा की महिला चरस लेकर उज्जैन आई थी : #विनोद_मीणा, एएसपी#CrimeBranch @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ZxEgn8QBqJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 6, 2023
आपराधिक रिकॉर्ड किए जा रहे पता
क्राइम ब्रांच पुलिस ने दोनों को बाद में नागझिरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एडिशनल एसपी विनोद मीणा ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के अपराधिक रिकॉर्ड पता किए जा रहे हैं।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में हुए शामिल; देखें VIDEO