ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड : सिंध नदी के तेज बहाव में तीन किशोर बहे, एक की मौत; दो को बचाया

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नदी में तीन किशोरों के बहने की खबर सामने आई है। दरअसल, घटना लहार तहसील के असवार थाना क्षेत्र में लगदुआ गांव की है। सिंध नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो किशोरों को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन एक की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बकरी चराने गए थे किशोर

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि तीनों किशोर जंगल में बकरी चराने गए हुए थे। सिंध नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में तीनों किशोर बह गए। घटना के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनने पर आसपास के रहवासी तत्काल मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से दो किशोरों को तो बचा लिया गया, लेकिन तब तक एक किशोर की सांसें थम गई थी। मृतक की पहचान रवि (16 वर्ष) पुत्र हरदास पाल निवासी रोशनपुरा के रूप में हुई है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button