इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पिता गए थे ATM… मां बना रही थी खाना, तभी लिफ्ट की डक्ट में गिरा डेढ़ साल का मासूम, पानी में डूबने से मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में डेढ़ साल के मासूम की लिफ्ट के डक्ट में गिरने से मौत हो गई। डक्ट में पानी भरा हुआ था, जिस वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजन को सौंपा जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम (3 सितंबर) हुई। यहां निपानिया में द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल, पत्न, 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते हैं। विशाल शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदारी करते हैं। मंगलवार शाम को खेलते-खेलते डेढ़ साल का रियांश डक्ट में गिर गया। डक्ट में भरे पानी में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ATM गए थे पिता, किचन में खाना बना रही थी मां

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, विशाल मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पत्नी किचन में खाना बना रही थी और दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब विशाल लौटे तो रियांश कहीं दिखाई नहीं दिया। उन्होंने पत्नी और बड़े बेटे शिवा से पूछा। जिसपर शिवा ने बताया कि, वो दोनों साथ में खेल रहे थे लेकिन रियांश वहां से कुछ दूर चला गया था।

जिसके बाद पड़ोसियों के साथ मिलकर विशाल ने बिल्डिंग में तलाश शुरू की। इसी दौरान लिफ्ट की डक्ट में झांकने पर रियांश पानी में डूबा दिखाई दिया। रियांश को पानी से निकालकर बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विशाल ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से खंडवा के भगवानपुरा गांव का रहने वाला है।

खंडवा का रहने वाला है परिवार

पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है। मर्ग कायम कर माता-पिता और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं विशाल ने बताया कि, उनका परिवार मूल रूप से खंडवा के भगवानपुरा गांव का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- गिट्टी, पत्थर खदान की लीज के साथ मिलेगा एम-सेंड प्लांट लगाने का लाइसेंस

संबंधित खबरें...

Back to top button