राष्ट्रीय

बेंगलुरू में 55 साल के अधेड़ को एक किमी तक स्कूटी से घसीटता रहा युवक, वायरल हुआ घटना का वीडियो

बेंगलुरू। बेंगलुरू में गलत साइड से कार को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार ने कार चालक को काफी दूर तक घसीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि गलत साइड से आ रहे स्कूटी सवार ने कार में टक्कर मार दी थी। कार ड्राइवर ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। कार ड्राइवर ने स्कूटी सवार को पकड़ने की कोशिश की तो बाइक सवार उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।

रॉन्ग साइड से आया था बाइक सवार

घटना बेंगलुरु के मगदी रोड के पास होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास की बताई जा रही है। हालांकि, यह नहीं पता चला है कि यह घटना किस दिन हुई। घटना के बारे में बताया जाता है कि गलत दिशा से आने के बाद स्कूटी सवार ने टक्कर मारी और भागने लगा। लेकिन कार ड्राइवर ने स्कूटी को पकड़ लिया। हालांकि, स्कूटी सवार नहीं रुका और 55 वर्षीय कार ड्राइवर मुथप्पा को घसीटता रहा और भागने की कोशिश की। स्कूटी से मुथप्पा को घसीटने के दौरान स्कूटी सवार बार-बार पीछे मुड़कर देखता भी रहा कि बुजुर्ग गाड़ी पकड़े है या छोड़ दिया। बुजुर्ग के घिसटते रहने के बाद भी उसने स्कूटी की रफ्तार कम नहीं की।

पुलिस ने दर्ज की FIR

सड़क पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को छुड़ाया और स्कूटी सवार को गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग को गोविंदराज नगर के गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदराज नगर थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्कूटी सवार युवक एक दवा कंपनी में सेल्स रिप्रेंजेंटेटिव है।

यह भी पढ़ें Delhi Kanjhawala Case : कंझावला कांड में आरोपी आशुतोष को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्तें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button