
इंदौर शहर के एमवाय अस्पताल में ऑक्सीजन की लाइन फूट गई। यहां मौजूद कई लोग बेहोश हो गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बधुवार दोपहर की घटना बताई जा रही है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को कहा ‘पलटनाथ’
मध्य प्रदेश में इन दिनों हनीट्रैप की सीडी और पेनड्राइव का मामला गर्माया हुआ है। दरअसल, हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा थि उनके पास हनीट्रैप की सीडी और पेनड्राइव नहीं है। इस मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कमलनाथ को ‘पलटनाथ’ कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ एक हफ्ते में दूसरी बार अपने बयान से पलट गए हैं। पूरा प्रदेश जानता है कि 10 दिन में दो लाख का कर्ज माफ न होने पर मुख्यमंत्री बदलने के बयान से पलटे, नौजवानों के बेरोजगारी भत्ते से पलटे। पेट्रोल डीजल दाम कम करने को कहा और फिर उसपर पलट गए, कर्मचारियों के डीए पर पलट गए। ये पलटनाथ जी हैं। कमलनाथ की हमेशा से अपनी बात से पलटने की आदत रही है और अगर वो एक बार फिर सतना में दिए अपने बयान से पलट गए हैं, तो इसमें कोई नई बात नहीं है।
नरोत्तम जी को बोलने की बीमारी हो गई : गोविंद सिंह
राहुल गांधी को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार किया है। दरअसल, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि राहुल बाबा के दिमाग में अखंड ठंड बैठ गई है। लगता है उन्होंने महाभारत का कोई इटालियन संस्करण पढ़ लिया है। इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नरोत्तम जी को बोलने की बीमारी हो गई है।
#ग्वालियर : #राहुल_गांधी को लेकर #नरोत्तम_मिश्रा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष #डॉक्टर_गोविंद_सिंह का पलटवार। कहा- नरोत्तम जी को बोलने की बीमारी हो गई है।@drnarottammisra @RahulGandhi @GovindSinghDr @INCMP @BJP4MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CCMZfr6Ktk
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2023
भोपाल के बैरागढ़ कलां में ठेकेदार ने बीवी-बच्चों के साथ जहर पीया
भोपाल के बैरागढ़ कलां में कर्ज से परेशान होकर ठेकेदार ने बीवी-बच्चों समेत जहर पीकर जान देने की कोशिश की है। गंभीर हालत में दंपती और चारों बच्चों को हमीदिया में भर्ती कराया गया है। खजूरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ें
ग्वालियर में कार सवार बदमाशों ने दो एटीएम मशीनें काटी
ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एटीएम मशीनों को निशाना बनाया है। अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एटीएम मशीनें काट दी हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है। मुरार के एमएच चौराहा और बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम के एटीएम को बनाया निशाना है। दोनों ही एसबीआई के एटीएम हैं। बता दें कि कुछ माह पूर्व हरियाणा के मेवाती गिरोह के एटीएम कटर्स को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ें
#ग्वालियर : एटीएम कटर गिरोह ने #पुलिस को दी चुनौती, दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में #एटीएम_मशीनें काटी। अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम।@Dial100_MP #ATMMachine #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/r7uKluVH6o
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2023
ग्वालियर में साड़ी दुकान में लगी भीषण आग
ग्वालियर में साड़ी बाजार स्थित श्री अंबे ट्रेडर्स नाम की साड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर बाड़ा सब स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया।
#ग्वालियर साड़ी बाजार स्थित श्री अंबे ट्रेडर्स नाम की साड़ी दुकान में लगी #आग। बाड़ा सब स्टेशन से #फायर_ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और हेडक्वार्टर से गाड़ी मंगवाकर आग पर पूरी तरीके से काबू पाया।#Fire #MPNews #SareeShop #PeoplesUpdate pic.twitter.com/MqJXWJzrki
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2023