
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PCC) कार्यक्रम के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का यह पांचवां सत्र होगा। करीब 1 हजार छात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन समेत सभी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
क्या है इस बार का स्लोगन
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल होंगे। वे अपने मन में उठ रहे सवालों को प्रधानमंत्री मोदी से कर सकेंगे। पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देंगे, साथ ही उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी विभिन्न टीचरों से भी संवाद करेंगे। इस बार का स्लोगन ‘परीक्षा की बात, पीएम के साथ’ रखा गया है।
कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट?
इस साल परीक्षा पर चर्चा का 5वां संस्करण है, जिसे लोग दूरदर्शन के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा, शिक्षा मंत्रालय भी इस कार्यक्रम की ट्विटर अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। IIT, IIM जैसे संस्थानों में भी कार्यक्रम दिखाया जाएगा। विदेशों में भारतीय दूतावासों में भी इसका लाइव टेलीकास्ट होगा। इसे www.education.gov.in और www.youtube.com-MygovIndia पर भी देखा जा सकता है। पिछले साल कोरोना के चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ था।
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर्स की लिस्ट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में कहा कि, ”इस साल के परीक्षा पे चर्चा के प्रति उत्साह अभूतपूर्व है। लाखों लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव और अनुभव साझा किए हैं। मैं उन सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने योगदान दिया है। एक अप्रैल को इस कार्यक्रम में आप सभी का इंतजार रहेगा।”
2018 में इसकी शुरूआत की गई थी
प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण ‘परीक्षा पे चर्चा 1.0’ 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के उन सारे बच्चों से जुड़ेंगे, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- महंगाई में एक और झटका: 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपए बढ़े, चेक करें नए रेट्स
मकसद क्या है परीक्षा पर चर्चा का
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि, छात्र टेंशन फ्री होकर परीक्षा दें। कार्यक्रम के दौरान देशभर के छात्रों से पीएम मोदी सीधा संवाद करते हैं। परीक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हैं। इसके साथ ही उनका मकसद देशभर के उन सभी छात्रों का हौसला बढ़ाना है, जो बोर्ड या किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे होते हैं। पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देने के साथ ही उन्हें मोटिवेट करते हैं।
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं ये 12 नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर