
महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनबाड़ी में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 22 साल की पायलट भावना राठौड़ घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विमान ने आज सुबह बारामती से भरी थी उड़ान
इस विमान ने आज सुबह बारामती से उड़ान भरी थी, जिसके बाद इंदापुर तालुक के कदबनवाड़ी इलाके में आते ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक विमान किसी तकनीकी खराबी के आने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में पायलट भाविका को हल्की चोटें आई हैं।

पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी डॉ अभिनव देशमुख ने बताया कि यह ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट Carver Aviation कंपनी का है। कंपनी का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया है। कंपनी ने मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
#महाराष्ट्र: #पुणे_जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में एक प्रशिक्षु विमान खेत में #दुर्घटनाग्रस्त हो गया। #हादसे में 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट घायल हो गईं। विमान कार्वर एविएशन बारामती का है।#accident #crash #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3TGLyKUvtW
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 25, 2022
बारामती में दी जाती है पायलटों को ट्रेनिंग
बता दें कि बारामती में कार्वर एविएशन के माध्यम से पायलटों को विमान प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में एक ट्रेनी पायलट ने आज सुबह बारामती से उड़ान भरी थी, जिसकी चालक एक महिला पायलट थी। विमान इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी इलाके में उतरा, लेकिन किन्हीं कारणों से यह विमान अचानक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।