
चित्रकूट। कपसेठी-अमानपुर नेशनल हाईवे पर आज सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ओवरटेक कर रहे ऑटो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया है।
#चित्रकूट : #कपसेठी_अमानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ़्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौके पर मौत; 3 घायल, ऑटो के ओवरटेक के कारण हुआ हादसा, हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर गांव में हुआ। देखें #VIDEO #RoadAccident #Chitrakoot #UttarPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qdLyfTOEXN
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 2, 2024
ओवरटेक के कारण हुआ हादसा
हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर गांव में हुआ है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर ऑटो रामघाट जा रहा था। इस ऑटो में नौ लोग सवार थे। ऑटो अमानपुर पहुंचा तो आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करना चाहा। इसी दौरान भरतकूप की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
ऑटो के उड़े परखच्चे
कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद डंपर को छोड़कर चालक भाग गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पांचों मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है।
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरबी लाल ने बताया कि हादसे के बाद लोग काफी देर तक ऑटो में फंसे रहे, जिसके कारण घटनास्थल पर कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर्स की मानें तो मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें – Morena Bus Accident : मुरैना में बड़ा सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटी, 25 यात्री घायल; 12 की हालत गंभीर
One Comment