इंदौरमध्य प्रदेश

MP में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 224 नए केस दर्ज, इंदौर फिर बना हॉटस्पॉट; भोपाल में 4 महीने का बच्चा भी पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में 224 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से इंदौर में सबसे ज्यादा 110 मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 54 मरीज मिले हैं। फिलहाल चिंता की बात ये है कि नाइट कर्फ्यू के बाद भी केस बढ़ते जा रहे हैं।

कहां मिले नए संक्रमित मरीज ?

  • प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे ज्यादा 110 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शहर में पांच दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच गुना हो गई है। संक्रमण दर 1.58 फीसदी हो गई है।
  • भोपाल में 54 मरीज मिले हैं। पुराने शहर में एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 4 महीने का बच्चा भी शामिल है।
  • ग्वालियर में दूसरे दिन केस डबल हो गए। यहां 9 नए केस मिले हैं। इसके अलावा सागर और जबलपुर में 4-4 नए केस मिले हैं।
    रतलाम में 2 नए पॉजिटिव मिले हैं। उज्जैन में रविवार को 8 पॉजिटिव आए। यहां 33 एक्टिव केस हैं। रीवा में 6 नए संक्रमित मिले हैं।

तीसरी लहर आ गई है: CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी लहर आ गई है। कोविड-19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। उन्होंने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है।

ये भी पढ़ें- 15 से 18 साल के बच्चों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सहित जरूरी जानकारी

प्रदेश में ओमिक्रॉन के 10 केस

प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। बता दें कि शनिवार को छिंदवाड़ा में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। शहर के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में रहने वाली युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले इंदौर में भी 9 ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button