
अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ा हादसा हो गया। यहां दो छोटे विमान हवा में आपस में टकरा गए। हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना वाटसनविले शहर में उस समय हुई जब दोनों विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहे थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
हादसे के समय 200 फीट की ऊंचाई पर थे विमान
स्थानीय अधिकारियों ने ट्वीट कर कहा कि, इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। वाटसनविले हवाई अड्डे के पास हुए इस हादसे की जांच शुरू हो गई है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। उस वक्त दोनों निजी छोटे विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहे थे। संघीय विमानन एजेंसी (FAA) के अनुसार अमेरिका का नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है।
जिस समय यह हादसा हुआ दोनों विमान करीब 200 फीट की ऊंचाई पर थे। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। फिलहाल स्पष्ट आंकड़ा नहीं है, जांच की जा रही है।
#Video: #अमेरिका के #कैलिफोर्निया में दो विमान आपस में हवा में टकरा गए, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका. #MidAirCollision #PlaneCrash #PeoplesUpdate #California pic.twitter.com/WSvxhpREuv
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 19, 2022
अमेरिका में पहले भी हुआ था प्लेन क्रैश
हाल ही में अमेरिका में प्लेन क्रैश की अजीबो-गरीब घटना हुई थी। दरअसल, एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए एक एरोप्लेन को जानबूझकर क्रैश करवा दिया था। इसके बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने उसके प्लेन उड़ाने पर ही बैन लगा दिया। इस इंफ्लूएंसर का नाम ट्रेवर जैकब था। यूट्यूब पर शख्स को 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उसने 23 दिसंबर 2021 को प्लेन क्रैश का एक वीडियो अपलोड किया था। लिखा- मैंने अपना प्लेन क्रैश करवा दिया।