
समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मालूम हो कि साधना गुप्ता LDA में कार्यरत थी। पिछले दिनों उनका स्थानांतरण भी हो गया था।
राजनीति में भी रह चुकी हैं साधना
औरैया के विधनू की निवासी साधना गुप्ता भी समाजवादी पार्टी की राजनीति में पहले काफी सक्रिय थीं। मुलायम सिंह यादव से विवाह होने के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी। साधना गुप्ता, बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तो मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी के बेटे हैं।
बता दें कि साल 2003 में मुलायम सिंह की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का निधन हो गया था। जिसके कुछ दिन बाद सपा नेता ने साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था।