भोपालमध्य प्रदेश

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री ने कहा- सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इससे पहले राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और हाल ही में उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा लेटर भी मिला था। इस संबंध में प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

गृह मंत्री ने आगे कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मैं राहुल गांधी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी प्रतिबद्धता है। लेकिन, ऐसी स्थितियां या सुरक्षा में चूक जैसी बातें जो सामने आई हैं, ये पैदा कहां से हो रही हैं।

कमलनाथ ने ऐसा क्यों किया ?

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर के जिस खालसा कॉलेज में राहुल गांधी जी का कार्यक्रम है 10 दिन पहले स्थिति बिगाड़ने के लिए उस खालसा कॉलेज में कौन गया था ? क्यों उनके जख्मों को हरा किया गया ? सिख संगत में जाकर इस तरह के वातावरण का निर्माण क्यों किया ? इसके बारे में भी राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि कमलनाथ ने ऐसा क्यों किया ?

छिंदवाड़ा में मंदिर का केक बनाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। गजनबी और गौरी की तरह ऐसा क्यों कर रहे है। ऐसी आवेश की स्थिति कमलनाथ पैदा क्यों कर रहे है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी की यात्रा कमलनाथ चाहते नहीं है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button