इंदौर से खंडवा आ रही बस रोशिया गांव के पास खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें एक-एक करके रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। बता दें कि हादसे के समय बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि बस के चारों पहिए ऊपर हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल और रेस्क्यू टीमें मौजूद हैं।
ये भी देखें
Close