राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 30 सितंबर को होंगे विधानसभा उपचुनाव, 3 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान किया। दोनों ही राज्यों में 30 सितंबर को उपचुनाव होंगे। इसके परिणाम 3 अक्टूबर को आएंगे। टीएमसी लगातार इलेक्शन कमीशन से चुनाव कराने की मांग कर रही थी। चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है। 30 को ही पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। मतों की गणना 3 अक्टूबर को होगी।

सीट तारीख
भवानीपुर 30 सितंबर
समसेरगंज 30 सितंबर
जंगीपुर 30 सितंबर
पिपली (ओडिशा) 30 सितंबर

नंदीग्राम से हारी थीं ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव हार गईं थी। उन्हें टीएमसी से बीजेपी में आए सुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से हराया था। ममता को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए विधानसभा उपचुनाव जीतना जरूरी है। चुनाव आयोग के नियम के अनुसार, यदि कोई मुख्यमंत्री किसी विधानसभा या फिर विधानपरिषद का सदस्य नहीं है तो उसे 6 महीने के अंदर किसी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य है।

शोभन देव ने दिया था इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए विधानसभा उप-चुनाव का रास्ता खाली करते हुए राज्य की टीएमसी नेता शोभन देव ने विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वह भवानीपुर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। ऐसे में पूरी संभावना है कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से ही चुनाव लड़ सकती हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button