
बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। चांडी के बेटे चांडी ओमन ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘अप्पा का निधन हो गया।’ ओमन चांडी पिछले कुछ समय से बीमार थे और बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती थे।
केरल सरकार ने की दो दिवसीय शोक की घोषणा
केरल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश और दो दिवसीय शोक की घोषणा की है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि ओमन चांडी कैंसर से पीड़ित थे और उनका एक निजी अस्पताल में तड़के चार बजकर 25 मिनट पर निधन हो गया। ओमन चांडी पिछले कुछ समय से बीमार थे और उपचार के लिए बेंगलुरु में ही रह रहे थे।
राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा- ओमन चांडी जी एक अनुकरणीय जमीनी स्तर के कांग्रेस नेता थे। उन्हें केरल के लोगों की आजीवन सेवा के लिए याद किया जाएगा। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनके सभी प्रियजनों के प्रति बहुत सारा प्यार और संवेदना।
Oommen Chandy ji was an exemplary grassroots Congress leader. He will be remembered for his lifelong service to the people of Kerala.
We will miss him dearly. Much love and condolences to all his loved ones. pic.twitter.com/QL8pGJrXwW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2023
खड़गे, प्रियंका समेत कई कांग्रेस नेताओं जताया दुख
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया।
PM मोदी ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ओमन चांडी के निधन से हमने एक विनम्र और प्रतिबद्ध नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों ने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था, और बाद में जब मैं दिल्ली चला आया था। पीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
In the passing away of Shri Oommen Chandy Ji, we have lost a humble and dedicated leader who devoted his life to public service and worked towards the progress of Kerala. I recall my various interactions with him, particularly when we both served as Chief Ministers of our… pic.twitter.com/S6rd22T24j
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
लंबे समय तक राज्य विधानसभा सदस्य होने का बनाया रिकॉर्ड
ओमन चांडी दो बार केरल के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने इस पद पर सात साल तक (2004 से 2006 और फिर 2011 से 2016 तक) सेवाएं दीं। चांडी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों के. करुणाकरण और ए. के. एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों में श्रम, गृह और वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था। उन्होंने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया। पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए चांडी ने आधी सदी से अधिक समय तक विधायक के रूप में कार्य किया और सर्वाधिक लंबे समय तक राज्य विधानसभा सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया।
#WATCH | Kottayam: People gather outside former Kerala CM Oommen Chandy's residence to pay last respect to him.
His mortal remains have been brought here. pic.twitter.com/gRvifCfj1X
— ANI (@ANI) July 18, 2023