
ग्वालियर के भितरवार थाना अंतर्गत सोमवार को पार्वती नदी के दियादाह घाट के पास पानी में दो युवतियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों युवतियां भितरवार की रहने वाली थीं। दोनों पिछले दो-तीन दिन से लापता बताई जा रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेजा।
#ग्वालियर: भितरवार में 4 दिन पहले लापता हुई दो लड़कियों के शव पार्वती नदी में मिले, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।@DGP_MP @GwaIiorPolice #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PmtCuPAvDv
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 14, 2022
दो-तीन दिन से लापता थीं दोनों
जानकारी के मुताबिक, भितरवार के वार्ड-7 में रहने वाले धनीराम प्रजापति की बेटी शिवानी प्रजापति (22) एवं उनके मकान में किराए से रहने वाली खोर गांव निवासी भावना पुत्री रघुवीर रावत (18) दो-तीन दिन से लापता थीं। परिजनों द्वारा इनकी तलाश की गई, लेकिन जब नहीं मिली तो पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।
मौके पर पहुंचे एसडीओपी और थाना प्रभारी
स्थानीय लोगों को सोमवार सुबह पार्वती नदी के दियादाह घाट पर दोनों युवतियों के शव पानी में पड़े मिले। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शवों को पीएम के लिए भेजा। इस बीच मौके पर भितरवार थाना प्रभारी व एसडीओपी भी पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।
दोनों अच्छी दोस्त थीं
बताया जा रहा है कि दोनों में अच्छी दोस्ती थीं। भावना रावत शिवानी के मकान में किराए से रहती थी। दोनों सभी जगहों पर एक साथ ही जाती थी। जब दो दिन पहले वे काफी देर तक घर नहीं आई तो परिजनों ने दोनों की तलाश करना शुरू किया। सोमवार को दोनों के शव नदी में मिले।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : आधी रात को भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर किया हमला, चाचा-चाची और भाई-बहन को चाकू से गोदा; आरोपी गिरफ्तार