
उज्जैन। स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर धरना दिया किया है। मांगे नहीं माने जाने पर 8 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।
स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई सालों से आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से सालों बाद भी मांगे पूरी नहीं हो सकी। इससे स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक अवकाश लेकर धरना दिया।
8 से करेंगे हड़ताल
उज्जैन में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने बिजासन माता मंदिर के समीप धरना दिया और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नाराज स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि यदि 7 मई तक हमारी मांगे मंजूर नहीं की गई तो 8 मई से पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
#उज्जैन : #स्वास्थ्य_कर्मियों ने सामूहिक अवकाश लेकर किया धरना-प्रदर्शन। मांगे पूरी नहीं होने पर दी अनिश्चितकालीन #हड़ताल पर जाने की चेतावनी।@CMMadhyaPradesh @healthminmp @collectorUJN @DrPRChoudhary #Strike #स्वास्थ्य_कर्मियों #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Tf9FBNypDF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 1, 2023
(इनपुट-संदीप पांडला)