
सिवनी। जिला मुख्यालय से बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग में रविवार को यात्री बस और बोलेरो वाहन में की जोरदार भिंडत हो गई। इस घटना में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए हैं। ये हादसा बरघाट थाना क्षेत्र में काड़िया गांव के पास हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
बालाघाट से सिवनी की ओर आ रही थी बस
बरघाट पुलिस प्रभारी के अनुसार यात्री बस (MP 28 P 0722) रविवार को बालाघाट से सिवनी की ओर आ रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन (MP 06 BA 0918) की काड़िया गांव के पास आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में बोलेरो वाहन में सवार रोहित काकोड़िया और श्रीचंद बिसेन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश कुमरे और प्रदीप काकोड़िया घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को नहीं मिले बस यात्री
हादसे की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बस में सवार यात्री मौके पर नहीं मिले। हादसे में क्षतिग्रस्त बस को सड़क के किनारे कर आवागमन को शुरू किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में झमाझम बारिश : कोलार डैम के 2 गेट खुले, भदभदा डैम के भी खोले जा सकते हैं गेट