
मुंबई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की धारदार गेंदबाजी के बाद रियान पराग के नाबाद अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने पराग (39 गेंद में नाबाद 54 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक से 15.3 ओवर में ही चार विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की।
आकाश मधवाल ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए, लेकिन मुंबई को हार से नहीं बचा पाए। इससे पहले चहल (11 रन पर तीन विकेट) और बोल्ट (22 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और तिलक वर्मा (32) को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया।
टॉस के समय पंड्या को लेकर फिर हुई हूटिंग
टॉस के लिए जैसे ही संजय मांजरेकर ने हार्दिक का नाम लिया, लोगों ने ‘बू’ करके हूटिंग करना शुरू कर दिया। संजय मांजरेकर ने दर्शकों को तमीज से रहने की सलाह भी दी, लेकिन लोग नहीं माने। हार्दिक की ट्रोलिंग जारी रही। कैच छोड़ने और आउट होन के बाद भी हूट हुए। वहीं, मैच से पहले ही स्टेडियम के बाहर ही सुरक्षा गार्डों ने रोहित शर्मा के नाम के पोस्टर बाहर ही रखवा दिए गए। इस घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर कई वीडियों भी वायरल हो रहे हैं।
मैदान पर रोहित ने फैन को लगाया गले
मुंबई की फील्डिंग के दौरान एक फैन दौड़ते हुए स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा के पास जा पहुंचा। रोहित उस वक्त फील्ड सेट कर रहे थे। अचानक से किसी के उनके पास पहुंचते ही वह आवाज सुनकर चौंक गए और दूर हटने लगे। हालांकि, फैन को देखकर वह रुके और फिर उसे गले लगाया। इसके बाद ईशान उस फैन से कुछ कहते दिखे। हालांकि, फैन ने उन्हें भी गले लगा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।