
इंदौर। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर की पलासिया पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह मामला उनके द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। समाजसेवी नीरज याग्निक ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि कश्यप की टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है।
पूरे देश में हो रहा विरोध प्रदर्शन
अनुराग कश्यप के बयान के सामने आने के बाद देशभर में ब्राह्मण समाज सहित कई लोगों ने इसका विरोध किया। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोगों ने अपनी नाराज़गी जताई। नीरज याग्निक ने भी इंदौर पुलिस से संपर्क कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
“भारत की अखंडता पर चोट” – नीरज याग्निक
समाजसेवी नीरज याग्निक ने कहा कि देश में हिंदू समाज पहले ही कई तरह की प्रताड़नाओं का सामना कर रहा है और ऐसे समय में फिल्म निर्देशक द्वारा की गई टिप्पणी देश की अखंडता पर चोट है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अनुराग कश्यप ने माफी नहीं मांगी, तो इंदौर में ज़ोरदार विरोध होगा।
“इंदौर आए तो देंगे जवाब” – दी गई खुली चुनौती
शिकायतकर्ता नीरज याग्निक ने अनुराग कश्यप को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे अपने बयान पर कायम रहते हुए इंदौर आते हैं, तो उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। धार्मिक भावना आहत करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।