
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित बरदरी गांव में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अरविंद हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पुलिस अब मौके पर काम कर रहे लेबर से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
साइट पर काम के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल नमकीन के द्वारा गोयल कंस्ट्रक्शन से अपनी जमीन पर कंस्ट्रक्शन का कार्य करवाया जा रहा है। साइट पर काम करने पहुंची लेबर से काम करवाया जा रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति और सुपरवाइजर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अज्ञात व्यक्ति ने सुपरवाइजर के हाथ पर फायरिंग कर दी। लेकिन गोली हाथ से होते हुए पेट में जा लगी, जिससे सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस मौके पर लेबर से पूछताछ कर रही है। मृतक बलराम राठौड़ (45) हतोद का निवासी है, जो गोयल कंस्ट्रक्शन में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे, रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी बलराम राठौर साइड पर पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना घटी है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।