ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता बालेंदु शुक्ला की पत्नी के लॉकर से 1 करोड़ के जेवरात पार, जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बालेंदु शुक्ला की पत्नी के SBI बैंक के लॉकर में रखे 1 करोड़ के जेवरात गायब हो गए। बता दें कि बालेंद्र शुक्ला ने 26 फरवरी 2020 में लॉकर खोल कर देखा था उस समय सब ठीक-ठाक था। इस संबंध में बालेंदु शुक्ला ने बताया कि डेढ़ महीने पहले पुलिस अधीक्षक को पूरा घटनाक्रम लिखित में बताया गया था, लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये भी पढ़ें : लता दीदी ने निधन से पहले आखिरी बार किया था ये ट्वीट, इस खास शख्स को किया था याद, CM शिवराज के ट्वीट को भी किया था रीट्वीट

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की पत्नी के नाम से शहर की चेतकपुरी ब्रांच में लॉकर है। इस लॉकर में करीब 1 करोड़ के सोने के जेवर रखे हुए थे। पत्नी की शिकायत के अनुसार, 26 फरवरी 2020 को जब उन्होंने आखिरी बार अपने लॉकर को ऑपरेट किया था, तब सब कुछ ठीक था। लेकिन जब वे 25 जून 2021 को फिर से बैंक गईं और लॉकर खोला, तो वे खाली था।

ये भी पढ़ें : कटनी में पेड़ से टकराई कार: एक्सीडेंट में 2 की मौत, 3 घायल, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे युवक

अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

बालेंदु की पत्नी शुक्ला ने बताया कि कुछ गहने पुराने थे। शुरुआत में उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी। फिर जब उन्होंने झारखंड के एक मामले के बारे में पढ़ा, जहां एक बैंक मैनेजर को बैंक लॉकर से कीमती सामान चुराने और गिरवी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पत्नी शुक्ला ने पुलिस को मामले की जानकारी देने का फैसला किया। हालांकि शिकायत के बावजूद बैंक अधिकारियों या पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button