
मुंबई। अमायरा दस्तूर न केवल बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम है, बल्कि हमेशा से चैरिटेबल आर्गेनाइजेशन की प्रबल समर्थक रही हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अपनी मिलियन डॉलर स्माइल से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों को जीता है।
अमायरा ने की जरूरतमंद बच्चों की मदद
बेहद खूबसूरत अमायरा दस्तूर अब एक ऐसे संगठन से जुड़ी हैं जो जरूरतमंद बच्चों की मदद करता है। उन्होंने शिक्षा सेवा फाउंडेशन के बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी और कपड़े डोनेट किए जो इन बच्चों की एजुकेशन की जरूरतों में मददगार होगा।
स्कूल छोड़ने की दरों में हुई वृद्धि
भारत में माध्यमिक स्कूल छोड़ने वालों की औसत दर 17% है जो बेहद चिंताजनक बात है, और यह हमारे देश के भविष्य को खतरे में डालती है। वहीं कोरोना के समय ऑनलाइन स्कूली शिक्षा में अपर्याप्त संसाधनों की वजह से स्कूल छोड़ने की दरों में वृद्धि हुई है। महामारी में आई बेरोजगारी के कारण स्कूल की फीस का भुगतान करना लोगों के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन गई थी।
बढ़ती उम्र के साथ शिक्षा है जरूरी: अमायरा
अमायरा दस्तूर कहती हैं कि, “यह दूसरी बार है जब मैं शिक्षा सेवा फाउंडेशन के साथ जुड़ी हूं। बढ़ती उम्र के साथ शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है। कोविड के कारण, बहुत से बच्चों ने या तो स्कूल छोड़ा या सुविधाओं की कमी या फाइनेंशियल प्रोब्लम के कारण अपनी शिक्षा बंद कर दी है। यह इन बच्चों को एक बार फिर से स्कूल के बारे में उत्साहित करने का एक छोटा सा तरीका है और उम्मीद करती हूं कि उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यदि कोई कुछ सीखने के लिए उत्सुक है तो उसे अपनी फाइनेंशियल प्रोब्लम के कारण रुकना नहीं चाहिए।”
ये भी पढ़ें- Venus Entertainers के साथ मिलकर Film निर्माण करेगा ‘लाहारी म्यूजिक’
13 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग
अमायरा दस्तूर का जन्म 7 मई 1993 को मुंबई में हुआ था। उनकी शुरूआती पढ़ाई जॉन कैनन स्कूल से हुई। कहा जाता है कि, अमायरा ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2013 में ‘इस्क’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं।