
देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 18,159 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,47,512 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 14,830
कुल मामले : 4,39,20,451
एक्टिव केस : 1,47,512
कुल रिकवरी : 4,32,46,829
कुल मौतें : 5,26,110
कुल वैक्सीनेशन : 2,02,50,57,717
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 200 करोड़ डोज का आंकड़ा किया पार
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.34 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.47 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पोजिटिविटी रेट 3.48 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.53% है।
ये भी पढ़ें- MP Corona Update : 24 घंटे में कोरोना के 174 नए मामले, एक्टिव केस 16 सौ के पार; जानें क्या है रिकवरी रेट