
कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम इस समय चारों तरफ मची हुई है। इस फेस्टिवल के 75वें संकरण के रेड कारपेट पर कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखा गया। वहीं अब उनका साथ देने के लिए मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी पहुंच चुके हैं। सुनील ग्रोवर ने रेड कार्पेट से अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आपकी छूट जाएगी। इस समय कॉमेडियन का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
रेड कार्पेट पर गुत्थी के गेटअप में पहुंचे सुनील
‘द कपिल शर्मा शो’ की गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गुत्थी के रूप में कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में वह वाइट और पर्पल कलर के स्टाइलिश गाउन में दो चोटी के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
हालांकि, यह तस्वीर एक मॉर्फ फोटो है जिसको फोटोशॉप किया गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, ‘French Riviera’
स्टार्स कर रहे जमकर कमेंट
सुनील के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के भी कई लोग कमेंट कर रहे हैं। हिना खान भी सुनील की तस्वीर को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाई, उन्होंने हंसने वाली इमेजी के साथ लिखा “सुनील….।” मौनी रॉय, शक्ति मोहन, रोनित रॉय समेत कई सेलेब्स सुनील की फोटो देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने पहनी शीशे से बनी 20 किलो की ड्रेस, यूजर्स ने पूछा- जूते, बर्तन कब पहन रही हो…
कैसे मिली गुत्थी की पहचान
सुनील ग्रोवर के कैरेक्टर गुत्थी को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो से पहचान मिली थी। कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर इस समय फिल्मों और वेब सीरीज पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ में देखा गया था। फिलहाल वह एक वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें- Cannes 2022: यूक्रेनी महिला ने टॉपलेस होकर बयां किया दर्द, रेड कार्पेट पर कपड़े उतारकर चिल्लाई- Stop…