ताजा खबरप्यार और रिश्तेभोपालमध्य प्रदेश

न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए ऑनलाइन बुकिंग्स शुरू, पास 1,600 से लेकर 10,000 रुपए तक

प्रीति जैन- नए साल पर इस बार शहर के होटल्स में ही नहीं बल्कि रिसोर्ट में भी जमकर पार्टी होंगी। पार्टी के लिए सभी के प्लान रिलीज हो चुके हैं, जिसमें पार्टी लवर्स के पास 60 से अधिक ऑप्शंस हैं, जहां वे पार्टी कर सकते हैं। इसमें नाइट स्टे को भी शामिल किया गया है, ताकि लेट नाइट ड्राइविंग न करना हो तो रात को होटल या रिसोर्ट में रूककर सुबह ब्रेकफास्ट करके फिर घर के लिए रवाना हो सकते हैं। वहीं, पास की बात करें तो स्टैग, कपल और फैमिली पासेस जारी किए गए हैं, जिनकी बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। ज्यादातर पार्टी प्लेसेस पर सूफी म्यूजिक, डीजे व डांस का इंतजाम किया गया है। बॉलीवुड और रेट्रो थीम पर पार्टी लोकेशन को डेकोर किया जाएगा। बुक माय शो और पेटीएम इनसाइडर से भी पास की बुकिंग्स की जा सकती है। इसके अलावा डेस्क से भी रिजर्वेशन करा सकते हैं।

ताज लेक फ्रंट

विंध्या लॉन- राजमहल में अधिरा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस होगी। डीजे वार, पंजाबी ढोल, गिद्दा और बॉलीवुड बीट्स होगी। पर्सनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, स्पेशल किड्स जोन होगा। प्रीमियम फूड व ड्रिंक्स होंगे। इसके लिए एंट्री पास 7,499 होगा। दूसरी पार्टी, यहां बॉलीवुड बेस्ड होगी, जिसमें अनलिमिटेड ब्रेवरेज, गाला डिनर, लाइव बैंड, नियॉन स्टार नाइट होगी। यहां पास 6,499 के होंगे। तीसरी पार्टी, हाउस ऑफ मिंग में होगी, जिसमें चाइनीज कुजिन्स सर्व की जाएंगी। यहां एंट्री पास 3,000 रुपए का होगा। चौथी पार्टी, मचान में होगी, जहां बच्चों के लिए स्पेशल डिस्काउंट होगा। साथ ही लाइव म्यूजिक और अनलिमिटेड ब्रेवरेज होंगे। यहां एंट्री पास 5,500 का होगा।

होटल सयाजी

कबाबविला में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन होगा, जिसमें लेविश बुफे होगा। पार्टी की थीम रेट्रो होगी। एंट्री पास की बात करें तो 2,499 प्लस टैक्स व बच्चों के लिए एंट्री पास 1,499 प्लस टैक्स होगा। इस दौरान लाइव सूफी म्यूजिक, डीजे व गिफ्ट्स गेस्ट्स को दिए जाएंगे।

एमपीटी होटल्स

एमपीटी के होटल पलाश में प्रीमियम ड्रिंक्स अनलिमिटेड फूड, लाइव बैंड, फायरवर्क्स होगा। काफी बड़ा डांस फ्लोर भी तैयार किया जा रहा है। यहां कपल एंट्री पास 4,499 रुपए का होगा। वहीं 8 से 15 साल के बच्चों के लिए पास के रेट 1,200 रुपए होगी। मिंटो हॉल के 1909 क्राउन ऑफ भोपाल की बात करें तो यहां कपल पास 3,900 रुपए है। सिंगल पास 1,900 रुपए है। यहां गाला डिनर, गेम्स, म्यूजिक, डांस और ड्रिंक्स होंगे।

होटल रेडिसन

यहां ग्रैंड बालरूम-1 में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट होगी। सेलिब्रिटी डीजे अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, अनलिमिटेड फूड व अनलिमिटेड ब्रेवरेज होंगे। यहां डीजे हाना इलेक्ट्रिफाइंग डीजे बीट्स पर पार्टी लवर्स का मनोरंजन करेंगी।

ग्रीन स्पेस मेंशन

ग्रीन स्पेस मेंशन कोकता बायपास पर आगाज-4.0 होगा। यहां ओपन एरिया पार्टी होगी, जिसमें बोनफायर, केक कटिंग, फायर वर्क्स, इंस्टाग्राम के लिए सेल्फी कार्नर, मेल व फीमेल डीजे, 24,000 वॉट के म्यूजिक पर डांस होगा। यहां एंट्री पास स्टैग के लिए 999, कपल 1,699 व पांच मेंबर के लिए 4,499 रुपए के होंगे। टिकट बुक माय शो से बुक कर सकते हैं।

द मैपल

होशंगाबाद रोड स्थित द मैपल पर अनलिमिटेड फूड व ब्रेवरेज होंगे। सीसीटीवी व एक्सपर्ट सिक्योरिटी होगी। यहां डीजे व बैंड परफार्मेंस होंगी। कपल एंट्री पास 7,500 और फैमिली पास 10,000 रुपए का होगा। पार्टी रात 8 बजे से शुरू होगी।

सयाजी में लिमिटेड एंट्रीज रहेंगी, क्योंकि हम डिसेंट गेदरिंग प्रिफर करते हैं। कबाबविला में सेलिब्रेशन होगा, जिसमें लेविश बुफे होगा। हम इंडियन कुजिन्स को प्राथमिकता देंगे। वहीं, पार्टी की थीम रेट्रो होगी और गेस्ट को सजेस्ट किया जाएगा कि वे इसी थीम के मुताबिक ड्रेसअप होकर आएं, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन हमारा डेकोरेशन रेट्रो थीम पर ही होगा। इस दौरान लाइव सूफी म्यूजिक, डीजे व गिफ्ट्स गेस्ट्स को दिए जाएंगे। – सचिन सिंह भदौरिया, मैनेजर सयाजी

ताज लेकफ्रंट में हम पार्टी के चार तरह के सजेशंस दे रहे हैं, जिसमें गेस्ट अपनी चॉइस के मुताबिक एंट्री पास ले सकते हैं। इसमें म्यूजिक व फूड में बदलाव होगा। साथ ही थीम बदली हुई होगी। पार्टी के लिए बुकिंग्स ओपन हो चुकी हैं। हम पार्टी में पर्सनल फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का भी ऑप्शन दे रहे हैं। अलग-अलग मूड के लोगों के लिए पार्टी की थीम भी अलग-अलग हैं और एंट्री पास 3,000 रुपए से लेकर 7,499 रुपए तक हैं। – वरुण खंडेलवाल, डायेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग, ताज लेक फ्रंट

संबंधित खबरें...

Back to top button