भोपालमध्य प्रदेश

दमोह में पिता को लगा करंट, बचाने गया बेटा भी चपेट में आया; दोनों की मौत

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करंट लगने से पिता-बेटे की मौत हो गई है। दरअसल, जिले के तारादेही क्षेत्र के बम्होरीमाल गांव में रविवार देर रात खेत में बने कमरे की लाइट सुधारने के दौरान पहले पिता को करंट लगा। फिर उसे बचाने पहुंचा बेटा भी झुलस गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – दमोह में डायरिया का प्रकोप, दो लोगों की मौत; 35 से ज्यादा बीमार

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, पिता इंदर सिंह (60 वर्षीय) के खेत में बने कमरे की लाइट बंद थी। जिसे वह बिजली के तारों से जोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। बिजली के तार उसके पूरे शरीर से लिपट गए। करंट लगने के बाद इंदर जोर से चिल्लाया, उसकी आवाज सुनकर पास में मौजूद बेटा मूरत सिंह (35 वर्षीय) अपने पिता के पास पहुंचा और जमीन पर गिरे पिता को उठाने की कोशिश की। इस दौरान बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – दमोह : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में दादा-पोते की मौत

कई घंटे बाद परिजनों को मिली जानकारी

जब काफी देर तक पिता और बेटा घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने गांव के अन्य लोगों के साथ तलाशी शुरू की। खोजते हुए खेत पर बने मकान में पहुंचे तो पिता-बेटा मृत हालत में पड़े थे। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद लाइट बंद कर उनके शव निकालकर तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाए गए। यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button