राष्ट्रीय

भारत के एयरस्पेस से गुजर रहे ईरानी विमान में बम की सूचना, भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट्स ने घेरा

भारतीय एयरस्पेस से गुजर रहे एक ईरानी विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बम की जानकारी मिलने पर विमान ने दिल्ली और जयपुर में लैडिंग की परमिशन मांगी, लेकिन भारत सरकार ने इनकार कर दिया है। सूचना मिलने के साथ ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई। वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए। सुरक्षा एजेंसियां विमान की निगरानी कर रही हैं।

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को बम के बारे में इनपुट मिले थे, जिसके बाद विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इसकी निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए हैं। इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। हालांकि, बाद में विमान में किसी भी तरह का कोई बम न मिलने के बाद इसे चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई।

सुरक्षा एजेंसियां चीन की ओर जाने वाले रास्ते पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और भारतीय वायुसेना ने हवाई स्टेशनों और विमानन इकाइयों को अलर्ट पर रखा है।

पायलट ने जयपुर में लैंडिंग से किया मना

एयर ट्रैफिक कंट्रोल के मुताबिक तेहरान से आ रहे इस विमान को चीन के गुआंगजौ में लैंड होना था। महान एयर ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत लैंडिंग के लिए संपर्क किया लेकिन दिल्ली एटीसी ने विमान से जयपुर में लैंड करने को कहा। लेकिन विमान के पायलट ने मना कर दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान निगरानी के लिए उड़े और ईरानी प्लेन को एस्कॉर्ट किया।

45 मिनट भारतीय हवाई क्षेत्र में रहा

ईरानी विमान करीब 45 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में रहा। अब देश के सभी एयरफोर्स स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है। वायुसेना को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button