ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 181 करोड़ में सजा भोपाल, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी ने सजाया शहर, 15 दिन में 5000 बिजली खंभों पर पुताई

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए भोपाल में सजा-धजा कर तैयार किया गया। हर सड़क हर चौराहे को दुल्हन की तरह सजा और सहंका दिया गया है। जो सड़क धुल में लड़ी और गड्ढों से भरी थी, वो भी आज साफ़ सुथरी हो चुकी है। इसके साथ शहर को खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम ने रंग-बिरंगी लाइटिंग, आकर्षक पेंटिंग और व्यू कटर का काम किया है, जिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं। सिर्फ लाइटिंग पर ही करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। शहर के 13 बड़े और 10 छोटे चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाई गई है। इसके अलावा, 25 नए फाउंटेन लगाए गए हैं और मेहमानों के आने-जाने वाले रास्तों पर 3000 से ज्यादा सजावटी गमले रखे गए हैं।

146 करोड़ रुपए की लागत से 140 विकास कार्य हुए पूरे 

पीडब्ल्यूडी ने 146 करोड़ रुपए की लागत से 140 विकास कार्य पूरे किए हैं, जिसमें 52 सड़कों और 9 गेस्ट हाउस का सुधार कार्य शामिल है। सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ रोड मार्किंग, सेफ्टी उपाय और दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया गया है। अतिविशिष्ट मेहमानों की सुविधा के लिए स्टेट हैंगर पर 3.52 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। वहीं, VIP गेस्ट हाउस, PWD गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस और चार इमली के शासकीय आवासों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। बड़ा तालाब, छोटा तालाब, भदभदा और मंत्रालय के आसपास की सड़कों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

बिजली के खंभों पर पुताई के कारण शटडाउन 

पिछले 15 दिनों में बिजली कंपनी ने 10 हजार लीटर एल्युमिनियम कलर से 5 हजार बिजली के खंभों की पुताई करवाई है। इसी कारण इन दिनों में जितना शटडाउन लिया गया, वह पिछले तीन महीनों के शटडाउन से भी ज्यादा रहा।

संबंधित खबरें...

Back to top button