राष्ट्रीय

अब खुलेगा राज… CBI करेगी सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच, गोवा सीएम बोले- गृह मंत्री से करुंगा सिफारिश

भाजपा नेता और लोकप्रिय टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी। गोवा के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। सोनाली के परिजन लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। वहीं अब गोवा सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला कर लिया है।

गृह मंत्री को पत्र लिखेंगे सीएम प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के बाद, खासकर सोनाली के बेटी की मांग के चलते हम यह जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। मैं आज ही गृह मंत्री को चिट्ठी लिख कर यह सिफारिश करुंगा। हम अपनी पुलिस पर भरोसा करते हैं और वे अच्छी जांच कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई जांच अब लोगों की मांग है। बता दें कि, हरियाणा सरकार ने भी परिजनों की मांग का समर्थन किया था।

सोनाली की बेटी ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने लिखा, मैं सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट सरकार से अपील करती हूं कि इस मामले की जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर कर दी जाए।

महापंचायत में बेटी ने की थी सीबीआई जांच की मांग

सोनाली फोगाट मौत मामले में रविवार (11 सितंबर) को हिसार की जाट धर्मशाला में सर्व खाप महापंचायत का आयोजन किया गया था। इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा ने खाप प्रतिनिधियों से अपील की थी कि, वे मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर सहयोग करें। महापंचायत में सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया था।

सोनाली फोगाट केस में ड्रग्स सप्लाई चेन का भंडाफोड़

  • ड्रग तस्कर रामा उर्फ रामदास मांड्रेकर को एक अन्य तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को कथित तौर पर ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जो पहले से ही इस मामले में हिरासत में है।
  • गांवकर ने मामले के दो अन्य आरोपियों सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को ड्रग्स की आपूर्ति की थी, जो गोवा यात्रा पर फोगाट के साथ थे।
  • एक अन्य गिरफ्तार एडविन नून्स उत्तरी गोवा में कर्लीज रेस्तरां का मालिक है, जहां फोगाट और उसके सहयोगियों ने 22 और 23 अगस्त की मध्यरात्रि को पार्टी की थी।
गोवा के होटल से सामने आए फुटेज

क्लब के मालिक को मिली जमानत

सोनाली की मौत के मामले में पुलिस ने सोनाली के स्टाफ के दो मेंबर सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को हत्या का आरोपी बनाया है। वहीं, दो ड्रग पैडलर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामादास मांदरेकर को भी आरोपी बनाया है। इनके अलावा कर्लीज क्लब के मालिक एडविन नन्स को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में नन्स को जमानत मिल गई।

ये भी पढ़ें- गोवा के Curlies club पर चला बुलडोजर, इसी क्लब में पार्टी के बाद हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

ये भी पढ़ें- गोवा: Curlies club को गिराने पर SC का स्टे, सभी कॉमर्शियल एक्टिविटी पर रोक लगाई; यहीं हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

सोनाली फोगाट मौत मामले में क्या-क्या हुआ

23 अगस्त 2022- भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर आई।

23 अगस्त 2022- गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में लिया।

24 अग्सत 2022- सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बहन की मौत को हत्या बताते हुए गोवा पुलिस में शिकायत दी थी।

24 अगस्त 2022- सोनाली फोगाट के भाई और परिजनों ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर दुष्कर्म के साथ मर्डर का आरोप लगाया।

25 अगस्त 2022- 3 डॉक्टरों के पैनल ने सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई।

25 अगस्त 2022- गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया।

25 अगस्त 2022- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिले। विसरा जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया।

25 अगस्त 2022- सुधीर और सुखविंदर की हुई गिरफ्तार।

26 अगस्त 2022- सोनाली फोगाट पंचतत्वों में हुई विलीन।

26 अगस्त 2022- पुलिस ने खुलासा किया सोनाली फोगाट को 1.5 ग्राम MDMA किसी लिक्विड़ में मिलाकर देने के लिए आरोपियों ने पार्टी के लिए तैयार किया था।

26 अगस्त 2022- क्लब के 2 CCTV फुटेज सामने आए, एक में सुधीर जबरदस्ती सोनाली को कुछ पिलाते नजर आए। जिसके बाद दूसरे में सोनाली लड़खड़ाती हुई नजर आईं और सुधीर उन्हें संभालने रहे थे। सुधीर और सुखविंदर सोनाली को लेडीज वॉशरूम में ले गए। जहां वे करीब दो घंटे तक बैठे रहे।

26 अगस्त 2022- गोवा पुलिस ने ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया। गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुधीर ने ड्रग्स देने वाले पेडलर की पहचान की है। सुधीर पहले से पेडलर के संपर्क में था।

27 अगस्त 2022- क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्लब के बाथरूम से ड्रग्स बरामद।

27 अगस्त 2022- सोनाली के परिवार ने चंडीगढ़ में CM मनोहर लाल से मुलाकात कर CBI जांच की मांग की।

28 अगस्त 2022- पुलिस ने ड्रग तस्कर रामा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया जिसने गावंकर को ड्रग्स सप्लाई की थी। अब तक मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

30 अगस्त 2022- पुलिस ने डीवीआर बरामद की। जांच में सामने आया कि डीवीआर में मार्च माह के बाद की कोई रिकॉर्डिंग नहीं है।

31 अगस्त 2022- पुलिस ने कंप्यूटर आपरेटर शिवम को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। सुधीर सांगवान ने सोनाली के फार्म हाउस की करीब सवा छह एकड़ जमीन लीज पर लेने के लिए तैयार करवा लिए थे कागजात।

2 सितंबर-  सोनाली फोगाट के हिसार आवास से पुलिस को मिलीं तीन डायरियां, लॉकर किया सील।

8 सितंबर- सुधीर-सुखविंदर की रिमांड 2 दिन के लिए बढ़ाई गई। सोनाली फोगाट हत्याकांड से जुड़ा कर्लीज क्लब को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए।

9 सितंबर- गोवा के कर्लीज क्लब पर चला बुलडोजर। सुप्रिम कोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक।

11 सितंबर- हिसार की जाट धर्मशाला में सर्व खाप महापंचायत का आयोजन। CBI जांच करवाने के लिए गोवा सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया।

12 सितंबर- गोवा सरकार ने जांच CBI  को सौंपने का किया ऐलान, सीएम प्रमोद सावंत ने गृह मंत्री को पत्र लिखने की कही बात

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शव पर चोट के कई निशान मिले; हत्या का केस दर्ज

येे भी पढ़ें: Sonali Phogat की मौत बनी मिस्ट्री! भांजे ने PA पर लगाया साजिश का आरोप, बोला- चेहरे पर सूजन और निशान कैसे?

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट को था अपनी हत्या का शक! बहन बोली- मां से कहा था खाने में गड़बड़ है, CBI जांच की मांग

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार: मां की अर्थी को बेटी ने दिया कंधा… चचेरे भाई के साथ दी मुखाग्नि

ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम और BJP नेता Sonali Phogat का निधन, गोवा में आया हार्ट अटैक; 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button