बॉलीवुडमनोरंजन

फिल्म ‘पठान’ से सामने आया Deepika Padukone का फर्स्ट लुक, एक्शन अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सेट से कई बार शाहरुख खान का लुक वायरल हो चुका है। लेकिन इस बार फिल्म से दीपिका का लुक पहली बार सामने आया है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पठान’ से अपना एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में दीपिका काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहीं हैं।

दीपिका का इंटेंस लुक

सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर जारी करते हुए दीपिका पादुकोण लिखती हैं, “टाडा! पठान। 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है।” वहीं इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण का लुक शेयर करते हुए लिखा, “उसे मारने के लिए गोली की जरूरत नहीं है।” पोस्टर में दीपिका कैमरे के सामने बंदूक थामे, गोली मारते हुए नजर आ रही हैं।

शाहरुख खान भी शेयर कर चुके हैं फिल्म से अपना लुक

इससे पहले शाहरुख खान ने अपने लुक का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ’30 साल….आपका प्यार और मुस्कान अनंत है। चलिए अब ‘पठान’ की बात करते हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है।’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दीपिका के अलावा शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद यशराज बैनर के लिए ये फिल्म एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- अब Vicky Kaushal और Katrina Kaif को मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर ने दर्ज कराई शिकायत; जानें क्या है पूरा मामला

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button