अन्यखेलताजा खबर

विवादित अल्जीरियाई ट्रांसजेंडर बॉक्सर का मैच आज, हंगरी की बॉक्सर Anna Luca Hamori से होगा Imane Khelif का मुकाबला

हंगरी की महिला बॉक्सर इंस्टाग्राम और टिकटोक पर इमान खलीफ को बता चुकी हैं ‘Monster’

पेरिस। पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया की इमान खलीफ के पहले मुकाबले के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। खलीफ के खिलाफ इटली की एंजेला कैरिनी ने 1 अगस्त को हुए मुकाबले में 46 सेकंड बाद ही खेल छोड़ने का फैसला किया। खलीफ का जोरदार पंच लगने से कैरिनी की नाक टूट गई, जिससे लगातार ब्लीडिंग होने लगी। मुकाबला छोड़ने के बाद वो रोने लगी और अपनी प्रतिद्वंद्वी खलीफ से हाथ मिलाए बगैर ही रिंग से बाहर चली गईं। उनका कहना था कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी इतना जोरदार मुक्का नहीं झेला। ऐसे में अब ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को लेकर ओलंपिक में अलग बहस चल रही है। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में महिला बॉक्सिंग में अब इमान खलीफ का हंगरी की अन्ना ल्युका हमोरी के साथ मैच होगा।

Hamori ने खलीफ के खिलाफ सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा

हंगरी की अन्ना ल्युका हमोरी ने खलीफ के साथ अपने बॉक्सिंग मैच से पहले सोशल मीडिया पर कई सारी भड़काऊ पोस्ट की है। हमोरी ने खलीफ के खिलाफ अपने फैंस द्वारा किए गए ढेर सारी भद्दी पोस्टों को शेयर भी किया। इन सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ओलंपिक फैंन्स ने उनकी आलोचना भी की है। उन्होंने बॉक्सिंग रिंग में खलीफ की तुलना ‘Devil’ से की है।

उन्होंने TikTok की एक पोस्ट में खलीफ को ‘बायोलॉजिकल मेल’ कहा है, जिस वजह से International Boxing Association ने उन्हें World Championships 2023 में अयोग्य घोषित किया था। बता दें भारतीय समयानुसार शनिवार रात 8:52 बजे दोनों के बीच मुकाबला होगा।

खलीफ के बाद लिन यू टिंग की भागीदारी पर सवाल

पेरिस ओलंपिक में जेंडर विवाद को लेकर इमान खलीफ के बाद दो बार की वर्ल्ड चैंपियन ताइवान की लिन यू-टिंग (Lin Yu-ting) को लेकर विवाद पैदा हुआ है। ताइवान की लिन यू-टिंग ने पेरिस में अपने पहले मुकाबले में महिलाओं के 57 किलो कैटेगिरी में उज्बेकिस्तान की सिटोरा टर्डीबेकोवा को सर्वसम्मत अंकों के आधार पर हराया। लिन को मिली जीत के बाद विरोधी बॉक्सर सिटोरा ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद और विवाद पैदा हो गया। सिटोरा का मानना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि एक पुरुष के जैसी क्षमता वाली बॉक्सर के विरोध में उनके लिए ऐसा करना जायज था।

जेंडर टेस्ट में फेल हो चुकी इमान-लिन

पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए लिंग पात्रता परीक्षण में फेल होने के बावजूद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने दोनों मुक्केबाजों को 2024 पेरिस ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दी थी। 2023 में, अल्जीरियाई बॉक्सर इमान को महिला विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक मैच से कुछ घंटे बाद अयोग्य घोषित किया गया था। खलीफ को कथित तौर पर उसके सिस्टम में टेस्टोस्टेरोन के उच्च स्तर के लिए अयोग्य घोषित किया गया था।

इमान खलीफ को IOC का सपोर्ट

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने मर्द एथलीटों के विवाद पर गुरुवार को एक बयान में कहा कि हर एक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के खेल में हिस्सा लेने का अधिकार है। 2023 में इन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन(IBA) द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने पर IOC ने कहा, ‘ये दोनों एथलीट इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) के अचानक और मनमाने फैसले का शिकार हुईं। बिना किसी तय प्रोसेस के अचानक उन्हें अयोग्य घोषित कर देना सही नहीं था।’

पूरी दुनिया में हो रही आलोचना

खलीफ-एंजेला मामले को लेकर पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। मशहूर हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जेके रॉलिंग ने खलीफ मामले पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है, “क्या कोई दूसरी तस्वीर हमारे पुरुष आंदोलन को इतने बेहतर ढंग से पेश कर सकती है! एक पुरुष की बनावटी हंसी जो जानता है कि उसे एक मर्दवादी खेल फाउंडेशन का संरक्षण मिला हुआ है। वो अपने प्रतिद्वंद्वी महिला के सिर पर मुक्का मार कर इसका आनंद ले रहा है। उस महिला के दर्द का आनंद ले रहा है जिसके सपने को उसने धूल में मिला दिया है।”
हालांकि कई लोगों ने जेके रॉलिंग के इस बयान की निंदा की है।

टेस्ला, स्पेस X और सोशल मीडिया X के मालिक एलन मस्क ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकन तैराक राइली गेन्स ने एंजेला कैरिनी को सपोर्ट करते हुए X पर लिखा, ‘महिलाओं के खेल में पुरुषों की भागीदारी नहीं होनी चाहिए।’ साथ में हैशटैग #IStandWithAngelaCarini लिखा। इस पोस्ट को मस्क ने रिपोस्ट करते हुए ‘Absolutely’ कहा।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मीडिया से कहा, ‘बराबरी के आधार पर मुक़ाबले का कोई मतलब होता है। मेरे हिसाब से इसमें बराबरी के आधार की कोई बात नहीं थी।’


उन्होंने X पर भी लिखा था, मैं जानती हूं तुम हार नहीं मानोगी एंजेला। एक निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा में तुम अपनी मेहनत से वही कमाओगी, जिसकी तुम हकदार हो।


अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के दावेदार डॉनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर घटना को वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वो महिलाओं के खेल में पुरुषों की हिस्सेदारी पर प्रतिबंध लगा देंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button