टेक और ऑटोमोबाइल्स

WhatsApp पर अब बदल जाएगा आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए आए 3 नए फीचर्स

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स और अपडेट जारी किए हैं। इनमें View Once और Joinable calls जैसे फीचर्स शामिल हैं।

नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स और अपडेट जारी किए हैं। इनमें View Once और Joinable calls जैसे फीचर्स शामिल हैं। जिनका यूजर्स अब इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp में जल्द और भी कई फीचर्स को अपडेट किया जा सकता है।

View Once फीचर
WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए View Once फीचर को लॉन्च किया। इस फीचर के जरिए भेजा गया फोटो या वीडियो एक बार देखने के बाद अपने आप गायब हो जाएगा। कंपनी के अनुसार ये फीचर पासवर्ड जैसी टेम्पररी जानकारी भेजने के लिए उपयोगी है।

Joinable calls फीचर
Joinable calls फीचर को कंपनी ने जुलाई में ही रोलआउट किया है। ये यूजर्स को कॉल शुरू होने के बाद वॉइस या वीडियो कॉल में शामिल होने की अनुमति देता है। अगर कोई ग्रुप कॉलिंग की शुरुआत में कॉल ज्वॉइन नहीं कर पाता है तो बीच में वह कॉल जॉइन कर सकता है। इससे पहले अगर किसी ग्रुप कॉल में आपको किसी अन्य यूजर को शामिल करना होता था, तो आपको कॉल को बंद करके दुबारा से कॉल को शुरू करना होता था।

एंड्रॉयड से iOS और iOS से एंड्रॉयड में ट्रांसफर
इस फीचर की लंबे समय से मांग की जा रही थी। कई ऐसे यूजर्स हैं जो प्लेटफॉर्म स्विच करना चाहते हैं, लेकिन डेटा खो जाने के डर से एंड्रॉयड से iOS या iOS से एंड्रायड पर स्विच नहीं कर पाते। कंपनी ने हाल ही में एलान किया है कि अब iOS यूजर्स आसानी से अपनी चैट्स एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे। पहले आपके चैट हिस्ट्री को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में ले जाने का कोई तरीका नहीं था। लेकिन अब स्मार्ट स्विच फीचर से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button