
भोपाल। राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र में गोली चलने का मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर स्केटिंग कर रहे 9 साल के बच्चे को अचानक गोली लग गई। गोली स्केटिंग बेल्ट को चीरती हुए हाथ के पंजे के पास फंस गई। फिलहाल, तलैया थाना पुलिस ने हवाई फायर की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
बच्चे के हाथ से कोई चीज टकराई
पुलिस ने बताया कि गिन्नौरी निवासी साहेब (9) पिता शाहबुद्दीन चौथी कक्षा में पढ़ता है। शनिवार रात वह दोस्त के साथ घर के पास स्केटिंग कर रहा था। रात करीब 8.30 बजे अचानक उसके बाएं हाथ के एल्बो गार्ड में कोई चीज जोर से टकराई। साहेब को लगा कि किसी ने पत्थर मारा है। उसने एल्बो गार्ड निकाला, तो कोहनी के पास से खून निकल रहा था। वह घबरा गया और घर पहुंचा। मां उसे डॉक्टर के पास ले गई, जहां मरहम पट्टी कर दी गई।
ऑपरेशन कर निकाली गोली
रविवार को उसकी कलाई के पास काफी सूजन थी। परिजन फिर डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने एक्सरे करवाया, तो पता चला कि हाथ में गोली लगी थी और कलाई के पास धंसी है। इसके बाद ऑपरेशन कर गोली निकाली गई।
फिलहाल, गोली किस तरफ से आई और किसने चलाई, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
#भोपाल: घर के बाहर स्केटिंग कर रहे 10 साल के मासूम को लगी गोली, स्केटिंग बेल्ट को चीरती हुई हाथ के पंजे के पास फंसी गोली, तलैया थाना #पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।#Crime @Dial100_MP #PeoplesUpdate#Bullet pic.twitter.com/VAiAM6eyVf
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 16, 2022
ये भी पढ़ें: विदिशा में भीषण हादसा : ट्रांसफॉर्मर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 3 घायल