इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 56 दुकान पर चाट और पानी पुरी का लुत्फ उठाया, बुद्धिजीवी वर्ग से की चर्चा

इंदौर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार शाम 4:30 बजे इंदौर पहुंची। यहां देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि, ईरानी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे पहुंचने का था, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट लेट हो गई। इसके चलते वे शाम को एयरपोर्ट से सीधी इंदौर के श्रीमाया होटल रेजीडेंसी पर पहुंची, जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

बुद्धिजीवी वर्ग से की चर्चा

केंद्रीय मंत्री ने श्रीमाया होटल में बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा कर पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- पीएम मोदी ने भारत को अब आंख झुका कर नहीं आंख से आंख मिलाकर बात करने वाला देश बना दिया है।

इस कार्यक्रम के बाद स्मृति ईरानी देर शाम को प्रसिद्ध 56 दुकान भी पहुंची और यहां उन्होंने एक दुकान पर पेटिस व पानी पुरी का लुत्फ उठाया।

56 दुकान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चाट का लुत्फ उठाया।

जारी की नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री प्रबुद्धजनों के बीच लोक नीति की ‘नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान’ रिपोर्ट जारी की है। उक्त रिपोर्ट को पीपीआरसी द्वारा पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से आए बदलाव को लेकर अध्ययन किया गया था।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इधर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंदौर पहुंचने के बाद महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसीपी को सीधे तौर पर कहा कि 4 महीने बाद हमारा दिन आएगा। सभी कार्यकर्ताओं महंगाई को लेकर स्मृति ईरानी के सामने प्रदर्शन करने के लिए पहुंचीं थीं।

कांग्रेस ने लगाए महंगाई डायन के पोस्टर

स्मृति ईरानी के इंदौर दौरे से पहले ही शहर के प्रमुख चौराहे रीगल चौराहा, रेस कोर्स रोड पर महंगाई डायन द्वारा स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्टर लगाए गए है। पोस्टर में लिखा- महंगाई डायन की ओर से इंदौर में स्मृति ईरानी का स्वागत है। शहर प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने स्मृति ईरानी के पोस्टर लगाए थे। विवेक खंडेलवाल का कहना था कि स्मृति ईरानी का 2 दिन का इंदौर दौरा है। साल 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब स्मृति ईरानी को यही गैस की टंकी काफी महंगी लगती थी, लेकिन साल 2023 में यही गैस की टंकी उन्हें महंगी नहीं लगती है। यदि वह इंदौर आती है तो उन्हें महंगाई के ऊपर कुछ कहना चाहिए।

 

26 को आएंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे 26 जून को राजधानी भोपाल आएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दौरान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले बूथ लेवल वर्कर्स के प्रशिक्षण में शामिल होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जायजा भी लेंगे।

27 को आएंगे पीएम मोदी

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दूसरे दिन यानि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी अमेरिका से लौटकर 27 जून को सबसे पहले राजधानी भोपाल आएंगे। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से देशभर के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भोपाल से दो भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भोपाल के बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे, जहां गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button