अंतर्राष्ट्रीय

कोलंबिया में लैंडस्लाइड: बस समेत कई वाहन मलबे में दबे, 8 बच्चों समेत 34 की मौत; कई घायल

साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया में बारिश की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रिसाराल्डा प्रांत में एक बस और अन्य वाहन लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। इस हादसे में 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अभी कई की तलाश जारी है। नेशनल यूनिट फॉर डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट (UNGRD) के मुताबिक, मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने जताया शोक

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। रेस्क्यू टीम के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 9 लोगों को बचाया जा चुका है।

कहां हुआ हादसा?

दरअसल, कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से 230 किमी दूर कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर पहाड़ी इलाके में पुएब्लो रिको और सांता सेसिलिया के गांवों के बीच यात्रा करते समय यह हादसा हुआ। मलबे में दबी बस कोलंबिया के तीसरे सबसे बड़े शहर कैली और कोंडोटो नगर पालिका के बीच रास्ते में थी। अधिकारियों के अनुसार, बस में लगभग 25 यात्री सवार थे।

बीते करीब 15 महीने में 271 की मौत

कोलंबिया में ज्यादा बारिश की वजह से अक्सर लैंडस्लाइड के मामले सामने आते रहते हैं। कोलंबिया की नेशनल यूनिट फॉर डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट (UNGRD) के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में अब तक भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 216 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 5,38,000 लोग बेघर हो चुके हैं। वहीं अगस्त 2021 से लेकर इस साल नवंबर के बीच यानि 15 महीनों में 271 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button