इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : चोरों ने गोदाम को बनाया निशाना; लाखों के सामान पर किया हाथ साफ; देखें CCTV फुटेज

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोरों द्वारा एक गोदाम को निशाना बनाया और उसका ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।

क्या है मामला ?

मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां पर एसडीए कंपाउंड में एक गोदाम संचालक परमानंद बहरानी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। शनिवार को वह अपने गोदाम में ताला लगाकर गए थे, जब सोमवार को वह अपने गोदाम पर पहुंचे तो वहां रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक माल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया और फरार हो गए। सीसीटीवी में संदिग्ध चोर कैद हुए हैं। वहीं, फरियादी ने मंगलवार शाम थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : गौरव दिवस पर राजवाड़ा पर 108 भजन मंडली, 85 बैंड ने दी प्रस्तुति; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button