
भोपाल/ हरदा। देवास जिले के नेमावर में पदस्थ थाना प्रभारी (TI) राजाराम बास्केल की एक दुखद घटनाक्रम में मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह हुआ। नेमावर थाना क्षेत्र के कुंडगांव इलाके में जामनेर नदी पर बने एक स्टापडेम में एक लाश फंसे होने की सूचना पर रविवार सुबह टीआई अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे।
यहां पुलिस ने गोताखोर दल को बुलाया था, लेकिन देर होती देख वे खुद ही नदी में लाश निकालने उतर गए। इसी दौरान वे नदी में उठे भंवर में फंस गए। तब तक गोताखोर दल भी पहुंच गया था। यहां सभी ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला और अचेत हालत में लेकर नजदीकी हरदा के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेहतरीन तैराक थे लेकिन पानी ने ही ले ली जान
राजाराम बाल्केल खुद एक बेहतरीन तैराक थे। उनके बैचमेट्स ने बताया कि पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान वे स्विमिंग में बाकी सभी साथियों से आगे रहते थे। वे पिछले दो साल से नेमावर में पदस्थ थे और अपने व्यवहार से उन्होंने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। चालीस साल के वास्केल मूल रूप से प्रदेश के ही बड़वानी जिले के निवासी थे और उनके घर में पिछले माह ही बेटी का जन्म हुआ है। उनके निधन की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसरों के साथ हरदा में मौजूद कृषि मंत्री कमल पटेल भी अस्पताल पहुंचे और टीआई के निधन पर गहरा शोक जताया।
#देवास– नेमावर #TI_राजाराम_बास्केल की नदी में डूबने से #मौत, डूबे #युवक को निकालते वक्त हुआ #हादसा, हरदा अस्पताल लेकर पहुंचे थे #पुलिसकर्मी, उपचार के दौरान एक हुई मौत |#DewasPolice #RajaramBaskel #accident #Hardahospital #MPPolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/crkrtRZOpN
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 16, 2023
मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने देवास के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम बास्केल जी की जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु पर गहन दुःख प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री जी ने संवेदना प्रकट करते… pic.twitter.com/Ji44ZXqXcW
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 16, 2023