
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी होगा। शिक्षा विभाग की पीएस कल शाम 4 बजे परिणाम जारी करेंगी। रिजल्ट को लेकर बोर्ड पिछले डेढ़ महीने से तैयारियां कर रहा है। रिजल्ट को आप एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
घर बैठे ऐसे देखें रिजल्ट
एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद आप घर बैठे अपना रिजल्ट को देख सकते हैं। इसके लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in , www.mpbse.mponline.gov.in या www.mpbse.nic.in पर जाएं। यहां एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 या एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इस पेज पर अपना रोल नंबर डालेंगे और उसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा।
#भोपाल : ब्रेकिंग – माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) का 10वीं 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, शाम 4 बजे जारी होगा परिणाम, https://t.co/zKEcsV5bDW और https://t.co/3by9llIkRQ पर ऑनलाइन देख सकेंगे परिणाम, देखें #VIDEO #Bhopal @schooledump #MPBoardResult2024 @udaypratapmp #MPNews… pic.twitter.com/1PXWafbgQR
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2024
16 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस बार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।