ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Sheopur News : पत्थर खदान में डूबे दो छात्र, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, नहाते समय हुआ हादसा

श्योपुर। पत्थर खदान में नहाने के दौरान दो स्कूली छात्र डूब गए। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये हादसा विजयपुर थाना क्षेत्र के इकलौद गांव में मंगलवार सुबह 9 बजे करीब हुआ।

नहाने के दौरान हादसा

दरअसल, ये मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के इकलौद गांव के पास का है, जहां सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा एक क्रेशर लगाया गया है। क्रेशर के पास स्थित पत्थर खदान करीब 40 से 50 फीट गहरी है, लेकिन इसके चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं लगाया गया था।
वहीं खदान में पानी भर जाने की वजह से यह स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, जहां रोजाना कई लोग नहाने और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने पहुंचते हैं। मंगलवार को लगभग 100 स्कूली बच्चे भी यहां पहुंचे थे, तभी इकलौद गांव निवासी छात्र नीलेश जादौन और निखिल गौड़ गहरे पानी में डूब गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हो गई है। विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। टीम चंदेली तालाब में दोनों किशोरों की तलाश कर रही है। दोनों बच्चों की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- मऊगंज हत्याकांड के विरोध में रीवा बंद, ब्राह्मण संगठन ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button