इंदौरमध्य प्रदेश

मौनी अमावस्या पर नहीं होगा क्षिप्रा स्नान, घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस, उज्जैन कलेक्टर ने कहा- घरों में रहकर करें स्नान और पूजा-अर्चना

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर इस बार मौनी अमावस्या पर क्षिप्रा स्नान पर रोक रहेगी। उज्जैन कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत घाटों पर पुलिस तैनात रहेगी। कलेक्टर ने लोगों से घर में ही पूजा-अर्चना करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने शाहगंज में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, बोले- साल में एक दिन मनाएंगे अपने गांव का जन्मदिन

1 फरवरी को है मौनी अमावस्या

दरअसल, 1 फरवरी मंगलवार को मौनी अमावस्या है। क्योंकि अमावस्या के दिन काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं, लेकिन इस बार संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष सिंह ने स्नान पर रोक लगा दी है। कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव के मद्देनजर शासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत मेलों का आयोजन व सामूहिक स्नान पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है।

क्षिप्रा के घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस

श्रद्धालुओं के क्षिप्रा नदी के घाटों पर स्नान नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। क्योंकि स्नान के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने का अधिक भय रहता है। ऐसे में घाटों पर स्नान पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें: भाजपा बूथ विस्तारक योजना की डेट बढ़ी, ग्वालियर में वीडी शर्मा ने की घोषणा, जानें कब तक चलेगी

कलेक्टर ने लोगों से की अपील

इससे पहले मकर संक्राति पर भी स्नान पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन कुछ लोग फिर भी स्नान करने पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें घर लौटा दिया था। चूंकि घाट पर अधिक लोग एकत्रित होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि घर पर रहकर ही स्नान और पूजा-अर्चना करें।

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे-आप्टे भारत रत्न; विवादित संत कालीचरण सहित 5 लोगों को सम्मानित करेगी ग्वालियर हिंदू महासभा

संबंधित खबरें...

Back to top button